राकेश भारती
कुसमी / बलरामपुर (गंगा प्रकाश)। दिनांक 25/9/22 को सामरी विधायक चिंतामणि महाराज कुसमी विकासखंड के आदिवासी सुदूर अंचल भूताही पहुंच कर वहा पर उपस्थित सी आर पी एफ के जवानों से चर्चा करते हुए क्षेत्र में अमन चैन शांति बनाए रखने हेतु बधाई देते हुए उनका मनोबल को बढ़ाया । साथ ही आस पास के ग्रामीण जनता से मुलाकात कर उनकी मूलभूत सुविधाओं के बारे में बताते हुए उनके समस्याओं का मौके पर निराकरण किया ।
There is no ads to display, Please add some



