अशोक अग्रवाल
दुर्ग(गंगा प्रकाश)। भिलाई पावर हाउस नंदनी रोड खतरनाक बड़े गड्ढों दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं शासन से कई प्रदर्शनकारी ने बात सड़क व्यवस्था को दुरस्त किया सड़क की मरम्मत किया जाए आम आम नागरिक बुधवार को सड़क गड्ढों पर बेशर्म के पौधे लगा कर प्रदर्शन किया कल्याण सेवा जनजागृति छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने बुधवार जर्जर खराब सड़क की मरम्मत की मांग की सड़क दुर्घटना को कमी लाना दुर्घटना होने से बचाने के लिए एवं कम करने के लिए निगम एवं प्रशासन अधिकारियों से मांग की गई जल्द से जल्द पावर हाउस नंदनी रोड जी रोड शहर भिलाई खतरनाक गड्ढों को तुरंत सड़क व्यवस्था को तुरंत दूरस्थ और व्यवस्थित किया जाए आम नागरिक को आने जाने वाली परेशानी को दूर किया जाए समाज सेवी प्रशांत कुमार क्षीरसागर प्रशासन निगम आयुक्त से मांग की है कि जल्दी से जल्दी खराब गड्ढों बनाई जाए जीवन को सुरक्षित रखने के लिए सड़क की मरम्मत की जाए नवरात्रि के पर्व के 25 सितंबर श्रद्धालु इस मार्ग डोंगरगढ़ पदयात्री दर्शन के लिए जाते हैं सड़क व्यवस्था को दुरस्त एवं मरम्मत की जाए छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री के नाम पर भी ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर सुमन सील समाजसेवी सेल्यूट तिरंगा प्रशांत कुमार क्षीरसागर सुमित्रा मांझी शांति देवी इंद्रासन तेतरी अवतार सिंह मोहन रेड्डी प्रभात राय राजू गुप्ता वीरेंद्र गिरी बुध सिंह नरेंद्र मोहड सैकड़ों संख्या में स्थानीय नागरिक व्यापारी संघ गणमान्य नागरिक मौजूद थे
There is no ads to display, Please add some




