फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)।भाजपा के वरिष्ठ नेता, समाजसेवी रूपसिंग साहू ने अपना जन्मदिन निःशुल्क रक्तदान शिविर, विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के शानदार अनुकरणीय अंदाज में देवधाम बावाकुपी में सैकड़ो कार्यकर्ताओं, समथर्कों की उपस्थिति में काफी उल्लास पूर्व वातावरण में मनाया। जंगलनुमा बाबाकुपी का परिसर जोरदार ढंग से सजाया गया था। जहां उपाध्याय हॉस्पिटल मोहबा बाजार रायपुर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर के मॉडर्न ब्लड बैंक के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर के लिए काफी बड़े भूभाग में शानदार मंडप एवं कमरानुमा पंडाल बनाया गया था जिसमें अलग अलग पंडाल में विभिन्न 7-8 रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों का परीक्षण के साथ रक्तदान करवाने आए लोगों की जांच कर निरोगी लोगों से रक्तदान ले रहे थे। 75 लोगो ने रक्तदान किया। विभिन्न बीमारियों की जांच के लिए मशीनें लगी हुई थी। शिविर में 210 लोगो ने अपना स्वास्थ्य परिक्षण कराया। प्रारंभ में प्रातः 10ः30 बजे अपने समर्थकों, शुभचिंतकों के साथ 5-7 चार चक्का गाड़ियों की फौज के साथ बाबाकुपी पहुंचने पर रूपसिंग साहू का अंचल के प्रसिद्ध नाचा के साथ फूल बरसाते हुए शानदार यादगार दशर्नीय स्वागत उपस्थित ग्रामीणों ने किया। सर्वप्रथम श्री साहू ने गौ पूजा अर्चना करते हुए गायों को भोजन कराया। यहां आए दिव्यांगजनों का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया गया। इसके बाद रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करते हुए रूपसिंग साहू ने कहा कि मानवसेवा ही हरिसेवा उनका मूलमंत्र है। इसके पूर्व उन्होंने प्रातः अपने ग्राम देवगॉव, राजिम में कुलेश्वर एवं राजीव लोचन मंदिर तथा फिंगेश्वर में माँ मौली, पंच मंदिर तथा बालाजी मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद एवं अंचल प्रदेश के साथ देश में शांति एवं खुशहाली की कामना की। इसके बाद फिंगेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर वहा भर्ती मरीजो को फल वितरित किया गया। इस पूरे दौरे में उनके साथ काफी बड़ी संख्या में समर्थक एवं शुभचिंतक अपने वाहनों में साथ चल रहे थे। बाबाकुपी में दिनभर छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम काफी आयोजन किया गया था। दिनभर उन्हें बधाई देने लोगों का आना जाना लगा रहा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के निज सहायक तुलसी कौशिक, चंदूलाल साहू पूर्व सांसद, चुन्नीलाल साहू पूर्व सांसद, रोहित साहू विधायक राजिम, अशोक राजपूत, नागेश चंद्राकर, चंद्रशेखर साहू सदस्य जिला पंचायत, श्रीमती मधुबाला रात्रे, विजय कंडरा विधायक प्रतिनिधि, किशोर साहू, रामूराम साहू, रामाधार साहू, ओमप्रकाश साहू, मोती निषाद, रामजी साहू, मंगलूराम साहू, मनोज यदु, टिकेश साहू, संतोष यादव, बिसहत साहू, मदन साहू, राजू साहू, नानक साहू, गजेन्द्र निषाद, मनीश हरित, भुनेश्वर साहू, लाला साहू, ईश्वरी साहू, डॉ. दिलीप साहू, दीपक साहू जनपद सदस्य, खोमन साहू, अशोक साहू, जागेश्वर साहू, टिकेश साहू, मुन्ना साहू, रुपेश साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
There is no ads to display, Please add some




