सरपंच ने अपने पंचों के साथ जुट सफाई कार्य


छुरा (गंगा प्रकाश)। ग्राम पंचायत सरकड़ा ब्लाक छुरा जिला गरियाबंद के नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती कीर्तिलता दीवान, उपसरपंच महेश्वर साहु , सचिव श्रीमती उमा साहू, एवं पंचगण बलराम,हुमन साहु, यादराम साहु, विष्णु कंवर, उतारा कंवर,रमा कंवर आदि मिल कर गांव की साफ-सफाई करके अपने कार्य काल शुरू वात किया। नवनिर्वाचित पंचायत टीम द्वारा बिजली पानी सड़क एवं नाली के साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देकर एक मिशाल कायम किया है। जबकि अभी नवनिर्वाचित सरपंच द्वारा अपनी कार्य भार नहीं लिया है। गांव में नवनिर्वाचित सरपंच पंचगण एवं उनकी टीम पर गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है और गांव वालों को अपने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को काम करते हुए पाकर बहुत खुशी जाहिर करते हुए। इसी प्रकार नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के काम पर सहयोग व आशीर्वाद देने की आश्वस्त किये।