अशोक अग्रवाल
दुर्ग । जनपद पंचायत पाटन के ग्राम पंचायत घुघुवा(ज) के ग्रामीणों ने सरपंच , सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा मनरेगा के काम मे लाखों रुपये की फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए उन्हें पद से बर्खास्त करने की मांग किया है।
आज सैकड़ो ग्रामीणों ने दुर्ग कलेक्टर पहुंचकर मुख्यमंत्री एवं कलक्टर के नाम ज्ञापन दिया है। जिसमे लिखा गया है कि जिन श्रमिकों द्वारा मनरेगा में काम नही किया गया है उनके खाते में राशि आहरित किया गया है। और राशि निकालकर सरपंच को दिया गया है। ग्रामीणों ने बतलाया कि सामूहिक ग्राम सभा के बैठक में श्रमिकों से पूछताछ करने पर बतलाया गया कि उनके नाम पर फर्जी मस्टररोल भरा गया। उन लोगों ने कभी काम ही नही किया है।
मौके पर पर प्रमुख रूप से आल्हा राम कोर्राम, कुंवर सिंह, तुका राम साहू, झड़ी सोनकर, किशन सोनकर सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some




