Cgnews: सरस्वती शिशु मंदिर, खुज्जी का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित ! टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची
खुज्जी/डोंगरगांव (गंगा प्रकाश)। सरस्वती शिशु मंदिर, खुज्जी में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल को विद्यालय प्रांगण में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में घोषित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री धनंजय गोस्वामी ने की, साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में रामकुमार, वेद कुमार साहू, सुंदरलाल देवांगन, धन्नु वर्मा, टूमन टोडर, पालक समिति के सदस्य दीपक यादव, वेद कुमार सिन्हा, एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार पंसारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुआ। इसके पश्चात प्रधानाचार्य एवं अध्यक्ष ने उपस्थित पालकों और छात्रों को संबोधित करते हुए परीक्षा परिणाम की घोषणा की।
टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची (Top Performing Students):
कक्षा अरुण:
- देवांश देवांगन – 98%
- ईश्वर देवांगन – 97%
कक्षा उदय:
- टुविशा साहू – 99%
- लिशा देवांगन – 98%
प्रथम कक्षा:
- लिवन साहू – 99%
- हिमांशु देवांगन – 98%
द्वितीय कक्षा:
- माहिर यादव – 98%
- डियांश देवांगन – 98%
तृतीय कक्षा:
- दुष्यंत – 97%
- हेमराज सोनकर – 93.5%
चतुर्थ कक्षा:
- जास्मीन निषाद – 96.5%
- लव कुमार – 94.5%
पंचम कक्षा:
- कुमारी लीना पनिका – 88.5%
- कुमारी कुमुद वर्मा – 88%
षष्ठी कक्षा:
- कुमारी पायल सिन्हा – 94%
- कुमारी मोनिका साहू – 93%
सप्तम कक्षा:
- कुमारी डिंपल सोनपिपरे – 98%
- कुमारी प्रिया यादव – 97%
अष्टम कक्षा:
- कुमारी यामिनी सोनपिपरे – 90.5%
- पुष्पेंद्र निषाद – 88%
विद्यालय परिवार ने सभी मेधावी छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
प्रधानाचार्य श्री पंसारी ने कहा:
“यह सफलता छात्रों की लगन, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। विद्यालय परिवार को इन उपलब्धियों पर गर्व है।”
अंत में (For Closing):
इस तरह के प्रदर्शन से यह सिद्ध होता है कि सरस्वती शिशु मंदिर, खुज्जी न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता में अग्रणी है, बल्कि विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए भी एक प्रेरक वातावरण प्रदान करता है।