गरियाबंद पुलिस: “कॉप ऑफ द मंथ” : सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य पर पुलिस कर्मियों को दी गई प्रशस्ति पत्र
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। जिला पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को “कॉप ऑफ द मंथ” चुना जाता है।

माह मार्च में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी प्रधान आरक्षक अंगद राव, प्रधान आरक्षक मोहम्मद सुल्तान खान, आरक्षक देवेंद्र सोनवानी स्पेशल टीम गरियाबंद व सैनिक रविशंकर सोनवानी के द्वारा थाना गरियाबंद का तीन दिन के भीतर अज्ञात महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाकर मृतिका का पहचान करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में विशेष भूमिका रही। इसी क्रम में प्रधान आरक्षक गणेश राम साहू, आरक्षक गंगाधर सिन्हा के द्वारा और एण्ड टू एण्ड कार्यवाही करते हुए नशीली टैबलेट का सप्लाई करने वाले आरोपी को दिगर प्रांत बिहार से गिरफ्तार करने में विशेष भूमिका रही।
कॉप ऑफ द मंथ इस पहला के माध्यम से माह में सराहनी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। जिससे अधिकारी/कर्मचारियों में उत्साह बनी रहती है। यह पहल आगे भी जारी रहेगा।
There is no ads to display, Please add some


