रायपुर । राजधानी पुलिस ने अभियान चलाकर सरेआम शराब पीते दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार खमतराई पुलिस ने रावाभाठा ट्रांसपोर्ट नगर में सरेआम शराब पीते आरोपी रामजी वर्मा 28 वर्ष, चरण दास मानिकपुरी 38 वर्ष व दीनेश केवट 37 वर्ष को गिरफ्तार किया है। वहीं तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी आकाश कुमार 34 वर्ष, सतीष मसीह 28 वर्ष, लक्ष्मण सेन 42 वर्ष व कमलेश पटेल 26 वर्ष को गिरफ्तार किया है। इसी तरह धरसींवा पुलिस ने आरोपी टेकराम ध्रुव 29 वर्ष, टिकरापारा पुलिस ने आरोपी अंकीत जैन 34 वर्ष, खरोरा पुलिस ने आरोपी लालाराम सिन्हा 43 वर्ष एवं गुढिय़ारी पुलिस ने आरोपी कुश पटेल 30 वर्ष व बेनीराम साहू 33 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
There is no ads to display, Please add some


