आंध्रप्रदेश स्टेट सहकारी बैंक के महाप्रबंधक श्री वेंकेटरत्नम ने बताए गुर
रायपुर(गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ के सहकारी बैंक के अधिकारियों को सहकारिता के क्षेत्र में बिजनेस डाइवर्सशिफिकेशन का तीन दिवसीय प्रशिक्षण रायपुर पंडरी में दिया जा रहा है। 30 जनवरी से 01 फरवरी तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में राज्य के सहकारी बैंकों के अधिकारियों को बिजनेस डाइवर्सशिफिकेशन के बारे में आंध्रप्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक व विषय विशेषज्ञ श्री वेंकेटरत्नम तथा सहायक महाप्रबंधक अरुण रेड्डी गहन प्रशिक्षण दे रहे है। आन्ध्र्रप्रदेश से आए प्रशिक्षक द्वय ने अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर से मुलाकात की। अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने इस मौके पर आन्ध्रप्रदेश के सहकारी बैंक के अधिकारी द्वय को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों, खेतिहर मजदूरों व वनांचल के आदिवासियों के हित मे संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक के एन कांडे, डीजीएम भूपेश चंद्रवंशी, प्रबंधक अभिषेक तिवारी व बैंक के अधिकारीगण मौजूद थे।
There is no ads to display, Please add some
