Cgnews: सांसद बृजमोहन अग्रवाल के जन्मदिन पर पूर्व नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने संसद भवन केक भेंट कर दी शुभकामनाएं
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें अनोखा उपहार भेंट किया गया। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, जिन्हें गफ्फू मेमन के नाम से जाना जाता है, ने सांसद को संसद भवन की आकृति वाला प्रतीकात्मक केक भेंट कर शुभकामनाएं दीं। यह भेंट न सिर्फ अद्वितीय थी बल्कि बृजमोहन अग्रवाल के लंबे और प्रभावशाली राजनीतिक जीवन का प्रतीक भी मानी गई।

रात 12 बजे से शुरू हुआ जश्न
हालांकि अग्रवाल का जन्मदिवस आधिकारिक तौर पर आज 1 मई को है, लेकिन 30 अप्रैल की रात से ही समर्थकों और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा उनके निवास पर शुरू हो गया था। ठीक रात 12 बजे, उत्साही समर्थकों ने केक कटवाकर अग्रवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान जयकारों और नारों के बीच माहौल पूरी तरह उत्सवमय हो गया।
गफ्फू मेमन ने बताई अग्रवाल की राजनीतिक पहचान
इस अवसर पर गफ्फू मेमन ने कहा कि “बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ की राजनीति में जनसेवा, सरलता और विकासशील सोच का प्रतीक हैं। उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन में शिक्षा, नगरीय प्रशासन, संस्कृति, पर्यटन और जल संसाधन जैसे महत्वपूर्ण विभागों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनके नेतृत्व में रायपुर ही नहीं, पूरा छत्तीसगढ़ प्रगति की राह पर अग्रसर हुआ है।”
उन्होंने यह भी कहा कि अग्रवाल का जनता से सीधा संवाद और कार्य के प्रति समर्पण उन्हें आम नेताओं से अलग बनाता है। उनके द्वारा शुरू की गई कई योजनाएं आज भी जनकल्याण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रही हैं।
कार्यकर्ताओं ने दीं शुभकामनाएं
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, नागरिक और शुभचिंतक मौजूद रहे। सभी ने फूलों के गुलदस्ते भेंट कर सांसद को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर कई स्थानीय नेताओं और युवाओं ने भी अग्रवाल के साथ फोटो खिंचवाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
सोशल मीडिया पर भी बधाइयों की बाढ़
अग्रवाल के जन्मदिन को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पार्टी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने बधाई संदेश साझा किए। कुछ ने तो पुराने कार्यकाल की तस्वीरें और उपलब्धियों को साझा कर उन्हें “छत्तीसगढ़ का जननेता” बताया।
There is no ads to display, Please add some




