अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर (गंगा प्रकाश)। शासकीय ई.राघवेंद्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत वर्ष 2024-25 में सभी नवप्रवेशित छात्र छात्राओं के दीक्षारंभ समारोह का आज आयोजन किया गया , जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों व क्षेत्र से आये नवप्रवेशित छात्र छात्रायें अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित रहे। इस भव्य दीक्षारम्भ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक माननीय सुशांत शुक्ला उपस्थित रहे , वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यू. के. श्रीवास्तव ने की और वनस्पति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ए. एन. बहादुर की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय ऑडिटोरियम में दो चरणों में संपन्न हुआ। प्रथम चरण मे बीएससी बायोलॉजी समूह के सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्य , मुख्य प्रावधान तथा विशेषताओं व लाभ के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इसी बीच एनईपी 2020 को विद्यार्थियों के मध्य आसान करने के लिये अधिक प्रतिशत अर्जित करने वाले पांच एम्बेसडर को बनाया गया , अभिभावकों तथा छात्रों ने अपने विचार प्रस्तुत किया। प्रथम चरण के अंत में बेलतरा विधायक माननीय सुशांत शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान करते हुये राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मुख्य विशेषताओं के बारे में बताते हुये साइंस कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने हेतु प्रमुख आवश्यकताओं पर विचार करते हुये समाधान करवाने का आश्वासन दिया। उनके द्वारा 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य के रूप में माननीय प्रधानमंत्री के लक्ष्य को विस्तार पूर्वक समझाया गया , साथ ही हर समय बेलतरा की शिक्षा हेतु सदैव अग्रणी रहने की प्रतिबद्धता जाहिर की। प्रथम चरण के अंत में महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक प्रो अरुण कश्यप द्वारा संपादित मैगजीन बायो फ्यूजन तथा तथा डॉ. शशिकांत राठौर व डॉ. उषा राठौर द्वारा संपादित स्किल एनहैंसमेंट मैगजीन का विमोचन किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में गणित समूह के छात्र छात्रायें तथा अभिभावक उपस्थित रहे। मंच संचालक प्रोफेसर विवेक तिवारी द्वारा महाविद्यालय की विशेषताओं के बारे में छात्रों का अवगत कराते हुये महाविद्यालय इन अन्य गतिविधियों जैसे एनएसएस , एनसीसी तथा रेडक्रॉस के बारे में भी बताया तथा छात्रों को इसे जोड़ने हेतु प्रेरित करते हुये राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत महाविद्यालय में संचालित कोर्स में क्रेडिट बेस्ड कोर्स करिकुलम को विस्तार से समझाया गया। इस दौरान प्रो. आर. एल.पांडे ने एनईपी 2020 को छात्रों से अवगत कराने की श्रेणी में एक कदम आगे बढ़ते हुये इसमें एईसी , व्हीएसी , जीईसी , एसईसी , डीएसई तथा डीएससी को समझाते हुये विभिन्न विषयों की चयन प्रक्रिया को छात्रों के मध्य आसान बनाया गया। पूरे समारोह में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण , सभी विभाग अध्यक्ष तथा प्रबंधन व्यवस्था को संभालते हुये राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वयंसेवकों की उपस्थिति के साथ दीक्षारंभ समारोह का सफल रूप से संचालन संपन्न हुआ।
There is no ads to display, Please add some


