फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू के जन्मदिन के अवसर पर गरियाबंद जिला के उनके युवा मित्र मंडल द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 14अक्टूबर सोमवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । इस दिन फिंगेश्वर के ग्राम मड़वाड़ीह स्थित मांडव ऋषि आश्रम बाबा कुटी में डॉण् भीमराव आंबेडकर अस्पताल रायपुर के मॉडर्न ब्लड बैंक के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर जबकि उपाध्याय हॉस्पिटल मोहबा बाजार रायपुर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें हड्डी रोग जनरल सर्जन स्त्री रोग चर्म रोग एमडी मेडिसिन बीपी शुगर ईसीजी आदि की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी । रक्तदान हेतु अब तक 150 जबकि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर हेतु 120 लोगों द्वारा पंजीयन करवाया जा चुका है । दोनों ही संख्या 14 अक्टूबर को 200 पार जाने की संभावना है । बहरहाल 14 अक्टूबर को रुपसिंग सुबह 10 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंच गौमाता पूजन कर दोनों ही शिविर का शुभारंभ करेंगे । इसके बाद 11 बजे अपने कार्यकर्ताओं व सामाजिकजनों के साथ फिंगेश्चर स्थित मौली माता मंदिर में पूजन करेंगे फिर दोपहर 12 बजे फिंगेश्वर के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों को फल वितरण करेंगे। तत्पश्चात रुपसिंग आतिशबाजी राऊत नाच व ढोल नगाड़ों के बीच कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे जहां अपने कार्यकर्ताओं व सामाजिकजनों की उपस्थिति में केक काटकर जन्मदिन मनाएंगे । इस अवसर पर रुपसिंग उन्हें संबोधित करने के अलावा उपस्थित दिव्यांगों और पत्रकारों को श्रीफल व गमछा भेंटकर उन्हें सम्मानित करेंगे । कार्यक्रम में लोगों के मनोरंजन हेतु छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने युवा मित्र मंडल के पदाधिकारी और सदस्यगण जोर.शोर से लगे हुए हैं। यह जानकारी युवा मित्र मंडल के अध्यक्ष मोतीराम निषाद सचिव ओमप्रकाश साहू उपाध्यक्ष रामाधार साहू ने संयुक्त रूप से देते हुए लोगों से जनहित में बढ़.चढ़कर रक्तदान करने और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ उठाने की अपील की है ।
There is no ads to display, Please add some




