गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। गर्भवती माताओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विकासखण्ड फिंगेश्वर अंतर्गत संचालित दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फिंगेश्वर एवं राजिम में गर्भवती माताओं के लिए निःशुल्क सोनोग्राफी जॉच सुविधा का प्रारंभ किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फिंगेश्वर में स्त्री रोग विशेषज्ञ पदस्थ है, जिनके द्वारा नियमित रूप से सोनोग्राफी किया जा रहा है। वही दूसरी ओर सोनोग्राफी की महता को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजिम हेतु निजी चिकित्सक से अनुबंध कर प्रत्येक माह के प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस 09 एवं 24 तारीख को गर्भवती माताओं की निःशुल्क सोनोग्राफी किया जायेगा, जिसकी शुरूआत 08 अगस्त को किया गयी है। सोनोग्राफी की सेवा प्रारंभ होने से क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी के लिये निजी तथा अन्य संस्था में भटकना नहीं पड़ेगा। समय पर सोनोग्राफी होने से उच्च जोखिम का पहचान हो सकेगा। जिससे समय रहते समुचित उपचार होने से मातृ एवं शिशु मृत्यु में कमी आयेगी। सोनोग्राफी की सुविधा होने से नवजात शिशु में होने वाले विकृतियों की समय से पहचान की जा सकेगी। फिंगेश्वर एवं राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोनोग्राफी की सुविधा मिलने से इस क्षेत्र की गर्भवती माताएं काफी खुश लग रही है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन एवं राज्य शासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
There is no ads to display, Please add some




