गुरुचरण सिंह राजपूत
धरमजयगढ़ (गंगा प्रकाश)। वन मंडल धरमजयगढ़ अंर्तगत छाल क्षेत्र में एक नर हाथी के सिंगीझाप मुख्य सड़क किनारे में देखे जाने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है वहीं हाथी के लोकेशन की जानकारी संबंधित विभाग को दे दी गई है आपको बता दे की क्षेत्र में बीते कुछ समय से कई जंगली हाथियो का दल विचरण कर रहा है और किसानों की फसल पर हमला कर उसे नुकसान पहुंचा रहा है ऐसे में क्षेत्र के किसान रतजगा कर अपने फसल की रखवाली कर रहे है साथ ही जंगल जाकर अपनी जीविका चलाने वाले लकड़हारे और मवेशी चरवाहों पर हाथियो की आमद के बाद से खतरा बना हुआ है वही सिंघी झाप मुख्य मार्ग के किनारे उक्त नर हाथी काफी समय तक खड़ा रहा जिसे देख इस मार्ग पर आवागमन कुछ समय के लिए बाधित हो गया फिलहाल उक्त नर हाथी पास के ही जंगल में डेरा किए हुए है।
There is no ads to display, Please add some


