अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर (गंगा प्रकाश)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अपने निवास में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिये आशीर्वाद ग्रहण किया। मुख्यमंत्री साय ने पं. धीरेंद्र शास्त्री के अपने निवास पहुंचने पर उन्हें शाल- श्रीफल भेंटकर उनका का आत्मीय स्वागत किया। गौरतलब है कि पं. धीरेंद्र शास्त्री इस समय छत्तीसगढ़ के प्रवास पर आये हुये हैं। आज राजधानी रायपुर आने से पहले कल वे कांकेर और कवर्धा के कार्यक्रमों में शामिल हुये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के परिवारजन , स्वामी राजीवलोचन महाराज और मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some



