नगर पंचायत में सुशासन तिहार का आगाज हुआ
गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। नगर पंचायत के सभापति पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक स्तर पर शासकीय काम काज में पारदर्शिता लाने एवं योजनाओं तथा कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित हो एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गो को तत्परता से मिले। नगर पंचायत अध्यक्ष धनराज सूर्यवंशी ने कहा कि इसके लिए पहले चरण में दिनांक 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक समय सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक कार्यालय नगर पंचायत फिंगेश्वर में आम जनता से आवेदन प्राप्त कर उचित निराकरण किया जावेगा। उक्त स्थल पर समाधान पेटी रखी जायेगी ताकि लोग अपनी समस्याएं निःसंकोच लिखकर उसमें डाल सकें। उन्होंने कहा कि इस शिविर में नगर के नागरिकों को अपनी समस्याओं को लेकर आमंत्रित किया गया है।