रायपुर (गंगा प्रकाश)। चतुर्थ दिवस कुम्हारी जलाशय में जल क्षमता वृद्धि व नहर नाली के माध्यम से गुर्रा तक सिचाईं हेतु पानी के मांग को लेकर जिलापंचायत सभापति रायपुर व किसान नेता राजू शर्मा व पदयात्रा के संयोजक युवा समाजसेवी संदीप वर्मा के नेतृत्व में किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष भरतलाल वर्मा के मार्गदर्शन में शुरू हुवा। मोतीराम वर्मा,मानसिंह गृतलहरे,रतिराम वर्मा,उधोप्रसाद वर्मा,नीलकमल वर्मा,जीवराखन वर्मा ने पदयात्रा का स्वागत कर ग्रामीणजनों के साथ ग्रामभ्रमण कर सभा के बाद बासीन गई जहां बलीराम साहू, बलभद्र वर्मा,गरीबादास,फेरहा, के अगवाई में पदयात्रा के कार्यक्रम को सम्प्पन्न कर पुनः बुड़गहण गांव में प्रवेश करते ही चोवाराम वर्मा,जंग बहादुर भाटिया,रोहित साहू,मेघनाथ साहू,सोनचरण साहू,सुकालू,खोमलाल साहू, सरपंच मानेश्वरी संतोष साहू द्वारा भव्य स्वागत किया गया। ततपश्चात ग्रामभ्रमण कर चौक में आमसभा हुवा जिसमे राजू शर्मा ने किसान भाइयों बहनों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर अपने अधिकार के लिए लड़ने की बात कही भूपेश बघेल के सरकार ने किसान हित मे नीतिगत कई फैसले लिए है हम उनका स्वागत करते है। परन्तु कुम्हारी जलाशय को लेकर बीते 08 वर्षों से जनांदोलन हो रहा है। इस पर भी ध्यान देकर इस परियोजना को तत्काल शुरू किया जाना चाहिए चूंकि स्वंय मुख्यमंत्री ने घोषणा करके हड़बड़ी में चुनाव के देखते हुवे भूमिपूजन भी कर चुके है। यह योजना धरातल पर हो केवल वाह वाही व दिखावे में सीमित न रह जाये। विराम दिवस के गांव भटभेरा रहा जहाँ बड़े ही उत्साह पूर्वक ग्रामीणों ने पदयात्रा को समर्थन दिया। सभा को संबोधित कर भरत वर्मा ने 03 अप्रैल को सुहेला महामाया चौक में होने वाले किसान महासभा को सफल बनाने के लिए लोगो को ज्यादा से ज्यादा संख्या में सहभागी होने की अपील किये। युवा समाजसेवी संदीप वर्मा ने प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी व 01 नवंबर से धान खरीदी के फैसले लिए धन्यवाद देकर बताया कि यहां हमारे संघर्ष समिति की ही मांग थी जो पूरा हुवा। अब इलेक्ट्रॉनिक काटे से धान की तवलाई, कटे रकबे को पुनः जोड़ा जाना हमारी मांग है।गांव के संदीप साहू,डोमार निषाद,संतोषी साहू,धनीराम साहू,मानसिग,जनार्दन ध्रुव,प्रेमलाल ध्रुव,धर्मेंद्र साहू,रविकांत जयसवाल,रोहित साहू, आदि लोग उपस्थित रहे।
सुहेला अंचल के गांव धोबनीडीह(उजीरपुर) से किसान मजदूर नवजवान जनजागरण पद यात्रा की शुरुवात :- किसान नेता राजू शर्मा
Related Posts
About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav
Founder – Gangaprakash
Contact us
📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996
📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com
🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205
Important pages
Disclaimer
गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।
Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology