वनाचंल ग्रामों में सौर ऊर्जा संयंत्र सुचारू रूप से कार्यशील : सौर संयंत्रों के सुचारू संचालन करने की अपील की
गरियाबंद/मैनपुर (गंगा प्रकाश)। विकासखण्ड मैनपुर के विभिन्न ग्रामों जो कि उदंती सीतानदी अभ्यारण क्षेत्र अंतर्गत स्थित वनांचल ग्राम होने के कारण क्रेडा विभाग द्वारा ग्रामीण विद्युतीकरण एवं डी. डी. जी. योजना अंतर्गत वैकल्पिक तौर पर प्रकाश व्यवस्था के लिए सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना का कार्य किया गया। इन सभी ग्रामों में हितग्राही परिवार संख्या बढ़ने एवं दैनिक उपयोग के उपकरणों जैसे टी.वी., कूलर, पंखे, होम थियेटर, प्रेस इत्यादि का उपयोग किया जा रहा है। क्रेडा विभाग के सहायक अभियंता टी.आर. ध्रुव ने बताया कि फिल्ड के तकनीकी अमलों द्वारा ग्रामों के हितग्राहियों को सौर संयंत्रों के सुचारू संचालन की अपील कर उन्हें समझाईश दिया गया है, किन्तु ग्रामीणों द्वारा अधिक विद्युत खपत वाले उपकरणों के कर प्रयोग कर रहे है जिसके कारण निर्धारित क्षमता अनुरूप सौर संयंत्रों का पूर्व निर्धारित समय से कम समय तक संचालित हो रहा है। इसके उपरांत भी सभी संयंत्रों का फिल्ड स्टॉफ द्वारा संचालन, संधारण किया जा रहा है। सौर संयंत्र से विद्युतीकृत ग्रामों के सभी सौर संयंत्रों के क्षमता उन्नयन के लिए प्रस्ताव उच्च कार्यालय प्रेषित किये जा चुके है।
There is no ads to display, Please add some


