महासमुंद (गंगा प्रकाश)। महासमुंद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुस्की में गणेशोत्सव समिति की ओर से डीजे डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम के अवसर पर बतौर अतिथि के रुप में किसान नेता अशवन्त तुषार साहू शामिल हुआ |
आयोजक समिति व ग्रामीणों भुनेश्वर धुव्र, देव साहू, संतराम, कमलेश ध्रुव, पोषण साहू, नन्हे-मुन्ने बालकों के द्वारा किसान नेता अशवंत तुषार साहू जी को चंदन गुलाल फुलमाला पहेनाकर का जोरदार स्वागत किया
सरस्वती माता की पूजा अर्चना व श्रीफल तोड़कर अतिथि किसान नेता अशवन्त तुषार कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा स्थानीय कला-संस्कृति को जीवंत बनाये रखने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा गांव के बच्चे डांस पर अपने विशेष रुचि के रखते है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से गांव स्तर के डीजे डांस प्रतियोगिता को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। जिससे स्थानीय कलाकार को राज्य स्तर पर पहचान मिलेगा। सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अच्छी प्रस्तुति देने एवं राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन करने की बात कही।
सफल आयोजन के लिए आयोजक टीम के सभी साथियों को तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद आपका प्यार दुलार आशीर्वाद स्नेह ऐसा ही मिलता रहे |
मंच संचालक कमलेश ध्रुव ने अपने अनोखा अदाकारी व कविताएं, शायरी, चुटकुले से सभी दर्शकों का का मन मोहा लिए |
साथ में उपस्थित मयंक निषाद, राहुल मानिकपुरी, अरुण विश्वकर्मा, कमलेश ध्रुव, भुवनेश्वर ध्रुव, संतराम, देव साहू , पोषण साहू अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित है
There is no ads to display, Please add some



