छुरा (गंगा प्रकाश)। आपको बता दे कि विकास खण्ड छुरा के ग्राम लोहझर मे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शा. हाई स्कुल लोहझर के कक्षा दसवीं मे अध्ययन किये छात्र रोहन निषाद पिता पुरानिक निषाद ने बोर्ड परीक्षा शिक्षा सत्र 2023-24 मे 73.5%अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिक मनी राम ध्रुव सुपुत्र पवन ध्रुव व्याख्याता की ओर से पीली शिखर सम्मान और स्मृति चिन्ह तथा की 3000 पुष्प राशि के साथ सम्मान किया गया l साथ महाराज राइस मिल के तरफ से 1001 रु की सम्मान राशि से भी सम्मान किया गया l सरपंच श्रीमति मंजू ध्रुव की ओर से 500 रु की पुष्प राशि से सम्मान किया गया l इसी तरह कक्षा 8 वी मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रा को भी राकेश शर्मा राइस मिल की ओर से 1000 हजार की राशि से सम्मान किया गया l इस प्रकार गांव के प्रतिभावान छात्र का सम्मान पहली बार हुवा जो की एक अनुकरणीय पहल है l पुरुस्कार प्राप्त करने वाले ओर सभी दानदाताओं को बधाई दिया गया l इस कार्यक्रम मे मंजू ध्रुव सरपंच, मनोहर साहू, बलराम निषाद, ईश्वर साहू अध्यक्ष शाला समिति, पुरुषोत्तम गिरीअध्यक्ष शाला विकास समिति, दिलीप सूर्यवंशी उपसरपंच , खम्मन ठाकुर पंच, टीकम भारद्वाज पंच,अध्यक्ष शाला समिति, लक्ष्मण नेताम कोटवार, जितेंद्र यदु, हाई स्कुल के प्राचार्य श्री देवांगन , माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्री पटेल और समस्त शिक्षक, प्राथमिक शाला के समस्त शिक्षक गण के साथ समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक डाहरु राम कोशले ने किया।
There is no ads to display, Please add some




