मगरलोड (गंगा प्रकाश)। एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार 17 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसदा में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के उपलक्ष पर विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह बीमारी हेतु स्क्रीनिंग की गई। इस अवसर पर 30 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 50व्यक्तियों की जांच की गई ,जिसमें बीपी के कुल 10 मरीज एवं शुगर के कुल 6 मरीज पाए गए, जिनका निशुल्क उपचार कर उचित परामर्श दिया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित मनहरण पटेल ग्राम हसदा निवासी ने बताया कि वे स्वास्थ्य केंद्र से नियमित रूप से बीपी की दवाई ले रहे हैं एवं हसदा स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य सुविधा से संतुष्ट हैं।मीना बाई सेन ने बताया कि वे पिछले 2 साल से शुगर की बीमारी का इलाज ,स्वास्थ्य केंद्र से करा रहे हैं पहले प्राइवेट अस्पताल से दवाई लेते थे ।अब स्वास्थ्य केंद्र में बीपी शुगर की दवाई मिलने से कहीं और इलाज हेतु जाने की जरूरत नहीं होती।
इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसदा केचिकित्सक, हुनेंद्र कुमार साहू ,ग्रामीण चिकित्सा सहायक ने बताया कि, सिर में दर्द व बेचैनी ,छाती में दर्द, सांस लेने में तकलीफ होना ,ठंडा पसीना आना, शरीर पीला पड़ना, एवम बेहोशी महसूस होना, आदि उच्च रक्तचाप के सामान्य लक्षण हैं।
उन्होंने बताया कि ,उच्च रक्तचाप से बचाव हेतु नियमित संतुलित आहार ले ,खाने में नमक कम रखें, व शराब और तंबाकू के सेवन से बचें, घी तेल का कम इस्तेमाल करें एवं नियमित रूप से व्यायाम करें वह अपने वजन को नियंत्रित रखें।

इस अवसर पर गीतांजलि तेजस, ग्रामीण चिकित्सा सहायक ने जानकारी दी कि अनियंत्रित उच्च रक्तचाप से हृदयाघात ,अंधापन एवं किडनी की समस्या जैसी गंभीर स्थिति आ सकती है अतः बीपी के मरीज को नियमित बीपी जांच करा कर दवाई का सेवन करते रहना चाहिए । सभी शासकीय अस्पतालों में उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह बीमारी की निशुल्क जांच एवं उपचार सुविधा उपलब्ध है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसदा में टेलीमेडिसिन सुविधा के द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श कर बीपी एवं शुगर के मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाती है।
इस अवसर पर हुमन लाल साहू , श्री डीके साहू,लता साहू , वोमेश्वरी साहू, चंद्रकिरण साहू, गार्गी शंकर सेन, नंदिनी साहू ,कल्पना साहू ,हेमलाल साहू , शिवकुमार यादव एवं समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसदा स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।