गरियाबंद(गंगा प्रकाश):-आजादी के अमृतमहोत्सव के तहत विगत 20 अगस्त से 30 अगस्त तक राष्ट्र के प्रति प्रेम व तिरंगा से जुड़े विविध आयोजन शालाओं में कराए जा रहे हैं।सांस्कृतिक,साहित्यिक के अलावा खेल के विभिन्न विधाओं के तहत यह आयोजन कराया जा रहा है।जिले के 1661 प्राथमिक, माध्यमिक व आत्मानन्द स्कूलो में सतत यह कार्यक्रम जारी है। राज्य सरकार ने इस आयोजन को बेहतर ढंग से करने के साथ अफसरों को इसकी मोनिटरिंग का भी जिम्मा दिया था।ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर इसकी रिपोर्ट राज्य राज्य सरकार को भी रोजाना करना था।इस कार्यक्रम को करवाने व मानीटरिंग करने में कलेक्टर प्रभात मलिक, डीईओ करमन खटकर,डीएमसी श्याम चन्द्राकर समेत जिला ,अनुविभाग व ब्लॉक प्रशासन जी तोड़ मेहनत करते भी नजर आई।इसी मेहनत का ही परिणाम था की आयोजन को सफल बनाने के अलावा निरीक्षण में गरियाबन्द दूसरे स्थान पर रहा।
टीम वर्क का परिणाम


डीईओ खटकर ने बताया की शुक्रवार देर शाम संचनालय से जारी गूगल मॉनिटरिंग रिपोर्ट में दिखाया गया है कि,गरियाबन्द जिला ने 719 स्कूलो का मॉनिटरिंग कर दूसरे स्थान पर है, 836 स्कूलो का मोनिटरिंग कर कबीरधाम जिला पहले स्थान पर है। खटकर ने इस उपलब्धि का श्रेय प्रसाशनिक मुखिया कलेक्क्तर को दिया है।यह भी कहा कि ब्लॉक के बीइओ,बीआरसीसी का ग्राउंड लेबल का कार्य सराहनीय है,उन्ही के मेहनत के चलते आज कामयाब हो रहे, हर क्षेत्र में उपलब्धि का क्रम जारी रहेगा।