
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। 32 गढ़ हल्बा आदिवासी समाज वीर शहीद ग्राम सढ़ौली परिक्षेत्र बिन्द्रानवागढ़ के तत्वाधान में 26 दिसंबर को हल्बा समाज की एकजुटता का प्रतीक पर्व *शक्ति दिवस* अत्यंत गरिमामय हर्षोल्लास से सम्माननीय अतिथियों और भारी संख्या में सामाजिक लोगों की उपस्थिति में मनाया गया। सुबह से ही समाज पदाधिकारियों सहित समाज की महिलाएं और बच्चे और युवावर्ग शक्ति दिवस पर्व मनाने के लिए बहुत उत्साहित नजर आ रहे थे। सबसे पहले पुजारी पारा स्थित सामाजिक भवन के सामने कार्यक्रम स्थल से बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई जो ग्राम का भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुई। तत्पश्चात अतिथियों और समाज के पदाधिकारियों द्वारा मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने संबोधन में हल्बा समाज की एकता और शिक्षा पर विशेष बल देते हुए समाज के युवाओं को आगे आने को कहा। साथ ही बच्चों को मोबाईल की लत से छुटकारा दिलाने के लिए विशेष ध्यान देने की बातें कही। युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी से निबटने के लिए स्वरोजगार अपनाने और विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की गहन तैयारी करने के संबंध में बताया गया। अखिल भारतीय हल्बा समाज कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा प्रकाशित सामाजिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक उत्थान की वार्षिक पत्रिका ” समाज” का विमोचन भी अतिथियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष उमेंदी कोर्राम, विशिष्ट अतिथियों के रूप में ग्राम पटेल लीलाराम ठाकुर, 32 गढ़ उपाध्यक्ष देवेन्द्र कश्यप, बिन्द्रानवागढ़ परिक्षेत्र अध्यक्ष भानु चनाप, पाली अध्यक्ष नारायण राउड ,गिरेश्वर तिवारी, रवींद्र समरथ, प्रेमलाल नाग, वासदेव भंडारी सहित कर्मचारी प्रकोष्ठ के कुसुमायुध कृषाणु, गोपाल नाग,डायमंड राऊड, कुलदीप नायक,भोज नाग, महिला प्रकोष्ठ से ज्योति नाग, जितेंद्री मुर्रा, एवं बड़ी संख्या में महिलाएं ,नागरिक गण और बच्चे उपस्थित रहे।