रायगढ़ (गंगा प्रकाश)। धरमजयगढ़ वन मंडल में हांथी ने अधेड़ को मौत के घाट उतारने की जानकारी निकल कर सामने आ रही है बताये अनुसार हांथी के हमले से मृतक का नाम रमलू तिर्की रामपुर निवासी बताया जा रहा है जो पास के जंगल किनारे खेत में कुछ साथियों के साथ बीती रात हाथी से फसल की रखवाली करने गए हुए थे……
बताये अनुसार रखवाली के दौरान सुबह करीब 7 बजे यह दुखद घटना घटित हुआ है बताया जा रहा है मृतक के कुछ साथी भी हाथी के जद में आने से बाल-बाल बच गए , साथियो ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई है
फिलहाल घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है वन विभाग मौके पर पहुंचकर शव को गाँव ले आये है पुलिस व वन विभाग आगे की कार्यवाही में जुट गई है
यह घटना धरमजयगढ़ वनमंडल के बोरो रेंज की घटना है।
There is no ads to display, Please add some


