ज्ञान अन्य भाषाओं की भी रखें पर अपनी भाषा पर पकड़ बनाये रखें–एन के दुबे।
राजेश सोनी
तखतपुर(गंगा प्रकाश)। हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय इंद्रा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तखतपुर में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवम हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में छात्राओं के बीच भाषण और चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित की गई। विभिन्न चित्रों के माध्यम से हिंदी की उपयोगिता पर जानकारी दी गई।
प्राचार्य नरेश दुबे ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हम हिंदी दिवस के रूप में मनाते हैं। संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था। 1953 से हम सभी प्रतिवर्ष हिंदी दिवस के रूप में 14 सितंबर को कार्यक्रम आयोजन करते हैं। हिंदी भाषा को सर्वाधिक उपयोग करने का जोर देते हैं। यह हमारी सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा है और आसानी से सीखी जाने वाली भाषा है। हम सभी को अपने दिनचर्या में तय करना चाहिए कि हिंदी भाषा का उपयोग अधिकाधिक करें। ज्ञान अन्य भाषाओं की भी रखें पर अपनी भाषा पर पकड़ बनाये रखें। कार्यक्रम में हुप सिंह क्षत्री रश्मि मिश्रा ने अपने विचार रखे।
संचालन जितेंद्र शुक्ला और आभार प्रदर्शन एसके पांडेय ने किया।
इस अवसर पर कामिनी गुप्ता मीनाज खान मीनाक्षी बनर्जी मीनाक्षी शर्मा पारूल यादव दिव्या मिश्रा गिरधारी वैष्णव आमोद एक्का शाला नायिका आलमीन परवीन सहित आरती ठाकुर सोनल पाठक नेहा पटेल नम्रता वैष्णव रिया अंकिता तस्कीन उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some




