गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। 10 जनवरी बुधवार को अचानक हिट एंड रन के नाम पर फिर बस बंद हो जाने से यात्री काफी परेशान रहे। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हिट एंड रन मामलों के लिए लाए गए कानून को अभी लागू नहीं किया गया है। अभी पुराना कानून ही लागू है। कतिपय स्वार्थी तत्वों के द्वारा फेक लेटर्स के माध्यम से गलत जानकारी देकर ट्रांसपोर्ट संगठनों और वाहन चालकों को बहकाने की सूचना मिली है। जिसकी सूचना मिलते ही फिंगेश्वर-राजिम अनुविभाग के एसडीएम धनंजय नेताम ने वाहन चालकों को स्वार्थी तत्वों द्वारा गलत जानकारी देकर फैलाए जा रहे अफवाहों से डरने की आवश्यकता नहीं है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि नए कानून को लागू करने से पहले अखिल भारतीय मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों से बातचीत करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। वाहन चालकों को किसी भी प्रकार की बहकावें में आने और भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। इस संबंध में वाहन चालकों को किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को किसी भी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है। सभी की सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा इसके साथ ही उन्होंने बताया कि साइबर पुलिस द्वारा ऐसे वाट्सअप गु्रप सहित अन्य सोशल मिडिया में अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
There is no ads to display, Please add some




