होली त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न ।।

गिधौरी(गंगा प्रकाश)। शुक्रवार शाम को गिधौरी थाना में होली त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया था जिसमें गिधौरी थाना प्रभारी केसीदास एवं टुण्डरा तहसीलदार युवराज कुर्रे की उपस्थित सम्पन्न हुआ .थाना प्रभारी ने बताया की क्षेत्र में शांतिपूर्वक होली मनाया जाये और किसी तरह भी हरे भरे वृक्षों को कटाई नही करना है तथा बिजली खंभे के नीचे होलिका दहन नही करेंगे और हुडदंग नहीं करने की हिदायत दी गई है साथ साथ हुडदंगियों पर कडी से पैरी नजर रखी जावेगी ।सडक ,रोड को व्यवधान नही करने की बात कही गई और शांतिपूर्ण एक दुसरो पर रंग गुलाल लगाने की अपील किया गया है ।शांति समिति की बैठक में प्रमुख रुप से ग्राम घटमडवा उपसरपंच महावीर गोंड ,गिधौरी सरपंच प्रतिनिधि सुनील गुप्ता ,रामप्रसाद साहु टुण्डरा , प्रकाश साहु , विनोद केशरवानी ,एवं भारी संख्या में गिधौरी क्षेत्र के जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some



