गोवा : गोवा से अपराध की हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां डेंटल कॉलेज के छात्रावास यानी हॉस्टल में कथित तौर पर एक युवक ने जबरन घुसकर छात्राओं की नहाते समय वीडियो बनाने की कोशिश की है। इस घटना के सामने आने के बाद और इसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान हो गया है। पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
चीन-पाकिस्तान से भारत के रिश्तों पर अमेरिका ने जारी की बड़ी रिपोर्ट, किए कई अहम दावे
MBBS के छात्र पर लगा आरोप
डेंटल कॉलेज के छात्रावास में कथित तौर पर घुसने और नहाते समय छात्राओं का वीडियो बनाने की घटना का आरोप जिस युवक पर लगा है वह गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में MBBS के अंतिम वर्ष का छात्र है। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि इस मामले के संबंध में आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अगासैम पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया है कि आरोपी छात्र के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज किया गया है।
शशि थरूर के डेलिगेशन से मुलाकात के बाद गुयाना के प्रधानमंत्री का बड़ा बयान, आतंकवाद पर कह दी ये बात
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया कि “मेडिकल कॉलेज और डेंटल कॉलेज पणजी के पास बम्बोलिम गांव में अगल-बगल में ही है। ये घटना 19 मई को रात के समय 9.45 बजे से 10 बजे के बीच घटी है। आरोपी छात्र हॉस्टल की बिल्डिंग के परिसर में जबरन घुस आया था। इसके बाद उसने मोबाइल फोन से छात्राओं की नहाते समय वीडियो बनाने की कोशिश की।”
There is no ads to display, Please add some


