राजनांदगांव (गंगा प्रकाश)। प्रथम हाँस्पिटालिटी प्रशिक्षण केंद्र राजनांदगांव के तत्वधान ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम में जनकल्याण सामाजिक संस्था के संस्थापक योगेंद्र प्रताप सिह मुख्य अतिथि उपस्थित रहे|हाँस्पिटालिटी सेंटर हेड सुभाष डोंगरे ने कार्यकम की अध्यक्षता की| उन्होंने प्रथम के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहना की प्रथम हाँस्पिटालिटी प्रशिक्षण केंद्र राजनांदगांव में मल्टीफंक्शनल ऑफिस एसोसिएट, फूड एंड बेवरेज, हाउसकीपिंग कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इसमे ऑफिस वर्क सबंधित कार्य के साथ हॉटल इंडस्टिज के बारे में युवा जानकारी हासिल कर रहे है, साथ मे कम्यूटर, सॉफ्ट स्किल, कम्युनिकेशन स्किल, लाइफ स्किल के शैशन का लाभ छात्राओ को मिल रहा है।
कार्यक्रम के मुख्यतिथि योगेंद्रप्रताप सिह ने छात्राओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, मार्गदर्शन में कहाँ की हमे हमेशा सकारात्मक सोच रखना चाहियें, सकारात्मक सोच ही आगे बढ़ने को हमे प्रेरित करती हैं|आकषर्ण का सिद्धांत से सभी छात्राओं को बारे में अवगत करवाया गया| हाँटल क्रीसेंट रिसोर्ट इन्दोर में 6 छात्राओं को प्लेसमेंट मिला कु. परदेसिन कोरेटे, लोकेश्वरी दर्शना, खेमलता साहू, देवतिन नेताम, कांचन सलामे, का प्लेसमेंट हुआ हैं इनका 8500 रूपये एवं भोजन आवास की व्यवस्था दी गई है, सभी छात्राएँ का जॉइनिंग 30 सितम्बर एवं हाँटल रेयांश गोल्ड रिसोर्ट बिलासपुर में दुमेश्वरी गोरे, दिनेश्वरी कवटे, दुर्गा नायक, सोनम नेताम इनका 8000 रूपये भोजन आवास की व्यवस्था दी गई है इनका 21 सितम्बर को जॉइनिंग है
इस अवसर पर प्रथम हाँस्पिटालिटी ट्रेनिंग राजनादगांव से धनेश्वर साहू, जया साव एवं 39 छात्राएं उपस्थित रहे, आभार व्यक्त रामप्रवेश कुमार ने किया|
There is no ads to display, Please add some
