0.33 नंबर से चूके, लेकिन हार नहीं मानी — राजिम के अंकित थवानी ने UPSC 2024 में हासिल की 273 वीं रैंक
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। राजिम के होनहार युवा अंकित थवानी ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 273वीं रैंक प्राप्त कर जिले और पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह सफलता उन्होंने अपने छठवें और अंतिम प्रयास में हासिल की, जहां उन्होंने कठिन परिश्रम, आत्मविश्वास और निरंतरता के बलबूते यह मुकाम पाया।
अंकित का सफर आसान नहीं रहा। पहले प्रयास में वे मात्र 0.33 अंक से प्रारंभिक परीक्षा में चयन से चूक गए थे। पाँचवे प्रयास में भी वे केवल 2 अंकों से अंतिम चयन से बाहर रह गए। लेकिन इस असफलता ने उन्हें रोका नहीं, बल्कि और अधिक मजबूत बनाया।
कलेक्टर ने किया सम्मानित

अंकित की इस सफलता पर गरियाबंद कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर अंकित और उनके माता-पिता को स्मृति चिन्ह, शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। कलेक्टर ने कहा, “अंकित की सफलता जिले के युवाओं के लिए प्रेरणादायक मिसाल है, जो यह दिखाती है कि समर्पण और दृढ़ निश्चय से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।”
मेहनत और आत्मअनुशासन से मिली कामयाबी
अंकित ने अपनी तैयारी के बारे में बताया कि उन्होंने प्रतिदिन 6 से 8 घंटे की पढ़ाई की। उत्तर लेखन अभ्यास, करंट अफेयर्स, समाचार पत्र और ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़ पर विशेष ध्यान दिया। साथ ही मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए साइकिलिंग, वॉकिंग और योग को भी दिनचर्या में शामिल किया।
बीआईटी रायपुर से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद अंकित ने दिल्ली में कोचिंग की, फिर कोरोना काल में घर लौटकर स्वअध्ययन के माध्यम से तैयारी जारी रखी।
सम्मान समारोह में रहे कई अधिकारी मौजूद
इस अवसर पर डीएफओ लक्ष्मण सिंह, जिला पंचायत सीईओ जी.आर. मरकाम, अपर कलेक्टर नवीन भगत, एसडीएम राजिम, और अंकित के परिजन उपस्थित रहे। सभी ने अंकित की लगन और धैर्य की प्रशंसा करते हुए युवाओं से उनके जैसे अनुकरणीय उदाहरण से प्रेरणा लेने की अपील की।
There is no ads to display, Please add some




