Cgnews:कोनकोना में मजदूर दिवस पर ग्रामीण श्रमिकों का सम्मान ,श्रमिकों को श्रीफल भेंट कर जताया गया आभार
कोनकोना में मजदूर दिवस पर ग्रामीण श्रमिकों का सम्मान समारोह आयोजित
मनरेगा कार्यक्रम के तहत श्रमिकों को किया गया सम्मानित
कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा (गंगा प्रकाश)। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत कोनकोना में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के तहत ग्रामीण श्रमिकों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार मेहता, ग्राम सरपंच श्रीमती अमिता राज, पंचायत प्रतिनिधि, सचिव, रोजगार सहायक और बड़ी संख्या में ग्रामीण मजदूर शामिल हुए।
श्रमिकों को श्रीफल भेंट कर किया गया सम्मानित
इस अवसर पर आए सभी श्रमिकों का मुंह मीठा कराया गया और उन्हें श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मजदूरों के योगदान को रेखांकित किया और उन्हें देश के निर्माण का असली स्तंभ बताया।
मजदूर दिवस का ऐतिहासिक महत्व बताया गया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिकारी दिलीप कुमार मेहता ने कहा, “1 मई उन अनदेखे और मेहनतकश हाथों को सम्मानित करने का दिन है जो अपने पसीने से खेत, कारखानों और भवनों को खड़ा करते हैं।” उन्होंने मजदूर दिवस के इतिहास की जानकारी भी साझा की, जिसमें 1886 में अमेरिका के शिकागो शहर में हुए आंदोलन और भारत में 1923 में चेन्नई से शुरू हुई मजदूर दिवस की परंपरा का उल्लेख किया।
श्रमिकों ने जताई खुशी, कहा- पहली बार महसूस हुआ सम्मान
इस कार्यक्रम के दौरान श्रमिकों ने खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें पहली बार ऐसा सम्मान मिला है और यह अहसास हुआ कि साल का एक दिन उनके नाम भी होता है। ग्राम सरपंच श्रीमती अमिता राज ने भी श्रमिकों की सराहना करते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण का आधार बताया।
समापन
कोनकोना में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल एक सम्मान समारोह था बल्कि श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का भी माध्यम बना। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने श्रमिक सम्मान की इस पहल को सराहा।