जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में झीरम हमले में शहीद जवानों को दिए श्रद्धांजलि,
मोहला(गंगा प्रकाश)-जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी परिसर में झीरम घाटी नक्सल हमले में शहीद हुए कॉंग्रेस के प्रथम पंक्ति के नेताओं एवं वीर जवानों की शहादत को शत-शत नमन किया गया। दस वर्ष पूर्व हुई इस विभत्स व ह्रदय विदारक घटना को याद करके आज भी मन व्यथित हो जाता है। शिक्षा विभाग के द्वारा सुरक्षा के वीर जवान एवं विगत वर्षो तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य भाई बहनों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा छत्तीसगढ़वासी अपने राज्य में अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखने तथा सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने का निष्ठावान होकर छत्तीसगढ़ राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहने का शपथ दिलाया।
इस अवसर पर संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के सदस्य संजय जैन, उपेंद्र देवांगन, मनोज देशमुख, वीरेंद्र पाल, किशोर कुमार, डोला मनी मटारी, देसाय घावडे, पुराण यादव, खिलेंद्र सोनी, नितेश तारम, कौशलेश भूआर्य, दुष्यंत माहला, तोमश्वर देवानगन, धर्मेंद्र सिंह, विजय श्रीवास्तव, मनीष गोआर्य, राजश्री वाकड़े, श्रीमती जनक धुर्वे, मालती कोर्राम, शशि कुजूर, दिनेश कारटे, वेद नेताम, खोमन सिन्हा, सिद्धि बागरे, भुनेश्वर यादव सहित स्टाफ उपस्थित रहे।