गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। शिक्षार्थ आइये, सेवार्थ जाइये के उद्देश्य से जुपिटर पब्लिक स्कूल फिंगेश्वर के द्वारा सोहम हॉस्पिटल महासमुंद, श्री कान्हा हॉस्पिटल रायपुर तेंदुकोना एवं डॉ जितेन्द्र साहू शासकीय हॉस्पिटल खरोरा के तत्वाधान में निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक 14 सितंबर, दिन शनिवार को जुपिटर पब्लिक स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया है। जिसका समय 11 बजे से 4 बजे तक है। स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क जांच एवं आवश्यक परामर्श दिया जाएगा। शिविर में निःशुल्क दवाई का वितरण जय चंद्राकर जया मेडिकल स्टोर्स द्वारा किया जाएगा। विद्यालय का मानना है कि स्वास्थ्य ही जीवन का सच्चा आनंद है। साथ ही स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। स्कूल के संचालक जितेन्द्र साहू ने निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में आकर स्वास्थ्य लाभ ले।
There is no ads to display, Please add some




