गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। भारत सरकार द्वारा डॉ. बी.आर.अम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। डॉ.अम्बेडकर भारतीय संविधान प्रारूप निर्माण समिति के अध्यक्ष थे। भारतीय संविधान को 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा मे अंगीकृत, अधिनियमित आत्मार्पित किया गया है। सभी शासकीय कार्यालयों, स्कूलों, महाविद्यालयांे, संस्थानो, सार्वजनिक उपक्रमों में 26 नवम्बर 2023 को संविधान दिवस के अवसर पर संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) के ऑनलाइन पाठन हेतु निर्मित वेब पोर्टल को ओपन कर भारतीय संविधान के ‘‘प्रस्तावना‘‘ को पढ़ा जायेगा। साथ ही आमजन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए आनलाईन क्वीज हेतु https//constitutionquiz.nic.in वेब पोर्टल का उपयोग किया जा सकता है। जहां कम्प्यूटर तथा मोबाईल में इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध ना हो वहां पूर्व की भांति ऑफलाईन मोड में संविधान के प्रस्तावना का पाठन किया जायेगा।
There is no ads to display, Please add some


