बेमेतरा । जिले में स्वास्थ्य विभाग के तहत राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत पूर्व की भांति इस वर्ष भी ‘विकसित भारत की नयी पहचान, परिवार नियोजन हर दम्पत्ति की शान” थीम पर विश्व जनसंख्या दिवस एवं जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन किया जावेगा। इसी तारतम्य में 27 जून से 10 जुलाई 2024 तक लक्ष्य दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा एवं 11 जुलाई से 24 जुलाई 2024 तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा आयोजित किया जावेगा।
दम्पत्ति संपर्क पखवाड़ा 27 जून से 10 जुलाई 2024 तक इस चरण में जागरूकता हेतु सास बहु सम्मेलन, सही समय से विवाह, स्वास्थ्य जन्म अंतराल, प्रसव उपरांत परिवार नियोजन, परिवार नियोजन में पुरुष सहभागिता एवं एबोर्शन उपरांत परिवार नियोजन को सम्मिलित किये जाने हेतु संदेश दिया जावेगा। जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 11 जुलाई से 24 जुलाई 2024 तक मनाया जावेगा। इस पखवाड़े में परिवार नियोजन संबंधी साधन अपनाने जैसे महिला नसबंदी, पुरूष नसबंदी, कॉपर-टी, गर्भ निरोधक गोली, अंतरा इंजेक्शन, निरोध इत्यादि जन सामान्य को प्रेरित किया जावेगा।
There is no ads to display, Please add some




