27 November Horoscope : मेष – आज पैसों को लेकर आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. किसी बड़े व्यक्ति से सहारा भी मिल सकता है कई दिनों से टल रहे काम जल्द पूरे हो सकते हैं.
वृषभ – आज आपके परिवार में शांति बनी रहेगी. आर्थिक मामलों में सोच-समझकर कदम उठाएं. घरेलू जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, लेकिन आपका काम आराम से हो जाएगा.
मिथुन – किसी रिश्ते में छोटी सी बात का तनाव ना लें. किसी छोटी दूरी की यात्रा का योग बन रहा है. मीडिया के इंटरव्यू की तैयारी में फायदा मिलेगा.
कर्क – आज किसी पुराने दोस्त या रिश्तेदार से बातचीत फायदेमंद साबित होगा. परिवार में आपकी बात सुनी जाएगी. कहीं से आपके पास पैसा आने की उम्मीद बन रही है.
सिंह – आज का दिन नौकरी और बिजनेस दोनों के लिए अच्छा है. किसी पुराने काम की वजह से तारीफ भी मिल सकती है. आपका आत्मविश्वास सबसे आपकी बड़ी ताकत बनेगा.
कन्या– आज से आपके पास पैसा धीरे-धीरे बढ़ने वाला है. रिश्तों में किसी बात को लेकर स्पष्टता बनी रहेगी. मेहनत का फल मिलना शुरू होने वाला है.
तुला – आज के दिन से आपके पुराने अधूरे काम पूरे होने लगेंगे. खर्च पर नियंत्रण रखना जरूरी है. घर-परिवार में माहौल ठीक रहेगा. सेहत का खास ध्यान रखें.
वृश्चिक– रिश्तों में किसी भी तरह की गलतफहमी से बचें. आपकी सही प्लानिंग से आपके पास पैसा आने वाला है. नए-नए आइडिया से फायदा मिलेगा.
धनु – पैसा आते-जाते रहेगा, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा. किसी नई शुरुआत या नई मुलाकात की संभावना बन रही है. प्रेम संबंधों में थोड़ी नजदीकी बढ़ेगी.
मकर – आज किसी के चक्कर में आकर कहीं गलत जगह खर्च न करें. कोई भी काम पूरा करने की कोशिश करें. किसी महत्वपूर्ण फैसला लेने के संकेत हैं.
कुम्भ – आज रिश्तों में किसी पुरानी गलतफहमी का हल निकल सकता है. आज भविष्य के लिए अच्छी प्लानिंग कर सकते हैं. कहीं यात्रा के योग हैं, जिससे आपको मानसिक आराम मिलेगा.
मीन – आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. दिल और दिमाग दोनों की सुनकर ही कोई फैसला लें. परिवार का कोई व्यक्ति आपका मन हल्का कर सकता है.



