6 नगरीय निकायों में 41207 मतदाता करेंगे मतदान

महिला मतदाताओं की रहेगी अहम भूमिका, 90 मतदान केंद्र बनाए गए

 

गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। 11 फरवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में जिले के 6 नगरीय निकायों में कुल 41207 मतदाता अपने माताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें महिला मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। जिला के नगरीय निकायों में कुल महिला मतदाताओं की संख्या 21455 तथा पुरुष मतदाताओं की संख्या 19749 एवं अन्य 03 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका आम निर्वाचन के लिए 90 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इनमें से नगर पालिका परिषद् गरियाबंद में कुल 15 वार्ड में मतदान केन्द्रों की संख्या 15 तथा पुरुष मतदाता 3490, महिला महिला मतदाता 4369 सहित कुल मतदाता 8309 है। नगर पंचायत छुरा में कुल 15 वार्ड के 15 मतदान केन्द्रों में पुरुष मतदाता 2529, महिला मतदाता 2748 एवं अन्य मतदाता 03 सहित कुल 5316 मतदाता है। नगर पंचायत फिंगेश्वर में कुल वार्ड 15 के 15 मतदान केन्द्रों में पुरुष मतदाता 3376, महिला मतदाता 3714, कुल मतदाता 7090 है। नगर पंचायत राजिम में कुल 15 वार्ड के 15 मतदान केन्द्रों में पुरुष मतदाता 5387, महिला मतदाता 5820, कुल मतदाता 11207, नगर पंचायत कोपरा में कुल 15 वार्ड के 15 मतदान केन्द्रों में पुरुष मतदाता 2496, महिला मतदाता 2624, कुल मतदाता 5120 एवं नगर पंचायत देवभोग में कुल 15 वार्ड के 15 मतदान केन्द्रों में पुरुष मतदाता 2021, महिला मतदाता 2144, कुल मतदाता 4165 है। इसके लिए 6 आरओ, 6 एआरओ, 8 सेक्टर, मतदान अधिकारी -432, गणना अधिकारी – 246 इस प्रकार 704 अधिकारी – कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version