मैनपुर में 9 वर्षीय मासूम पर आवारा कुत्तों का हमला – जिंदगी और मौत के बीच जंग
धमतरी (गंगा प्रकाश)।मैनपुर में 9 वर्षीय मासूम पर आवारा कुत्तों का हमला –धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक अंतर्गत मैनपुर गांव में गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। 9 वर्षीय मासूम अनन्या नेताम पर 6 आवारा कुत्तों के झुंड ने उस समय हमला कर दिया, जब वह अपने घर के पास बाड़ी (खेत किनारे का खुला क्षेत्र) में खेलने गई थी।

खून से सनी चीखें और अफरातफरी का माहौल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाड़ी में पहले से मौजूद कुत्ते अचानक अनन्या की ओर लपके और उसे चारों तरफ से घेर लिया। देखते ही देखते कुत्तों ने मासूम को जमीन पर गिराकर नोच-नोचकर लहूलुहान कर दिया। अनन्या की चीख-पुकार सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण और परिजन दौड़े, लेकिन तब तक उसके सिर से लेकर पैरों तक गहरे घाव हो चुके थे।
गांव से जिला अस्पताल तक जीवन की जद्दोजहद
घटना के बाद तुरंत उसे बोरई अस्पताल ले जाया गया। वहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगरी अस्पताल रेफर किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बिना देर किए धमतरी जिला अस्पताल भेजने की सलाह दी। फिलहाल जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उसकी जान बचाने की कोशिश में जुटी है। अनन्या की हालत अभी भी नाज़ुक बताई जा रही है।
परिजनों की चीख, गांव में खौफ और गुस्सा
अस्पताल के बाहर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां की आंखों से बहते आंसू और पिता की थरथराती आवाज इस हादसे की भयावहता बयां कर रही है। गांव में इस घटना के बाद गुस्सा और खौफ का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर आवारा कुत्तों पर समय रहते नियंत्रण नहीं किया गया, तो ऐसी घटनाएं फिर हो सकती हैं।
प्रशासन और पशु विभाग पर सवाल
ग्रामीणों ने प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग से तत्काल गांव व आसपास के इलाकों में आवारा कुत्तों की धरपकड़ की मांग की है। उनका कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होना अब मासूम बच्चों की जान पर भारी पड़ रहा है।