लगातार नशीली पदार्थ पर कार्रवाई जारी है मगर अभी भी नशे के बड़े कारोबारी का धंधा जोरों पर है
जांजगीर चांपा (गंगा प्रकाश)। चांपा थाना क्षेत्र के मेहंदी पारा इलाके में गांजा की चोरी-छुपे बिक्री को लेकर खबरें हाल ही में सामने आई हैं। 22 नवंबर 2025 को चांपा पुलिस ने मेहंदी पारा में अवैध रूप से गांजा बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, और उसके कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। पुलिस को इस कार्रवाई की सूचना एक मुखबिर से मिली थी, जिसके आधार पर आरोपी को पकड़ा गया और उसे न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।पुलिस की कार्रवाई और ताजा हालातचांपा थाना क्षेत्र एवं आसपास गांजा तस्करी और बिक्री की गतिविधियां लगातार पुलिस की नजर में हैं और पिछले दिनों में कई तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।हाल ही की खबरों में पुलिस द्वारा बड़ी मात्राओं में गांजा जब्त करना और कई आरोपियों को पकड़ना शामिल है, जिससे पुलिस की सक्रियता स्पष्ट होती है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में अभी भी बड़े नशे के कारोबारी अपना दुकान चला रहे है जल्द ही इन बड़े नशे के कारोबारी के ऊपर कार्रवाई होना बाकी है।थाना चौक,घोघरा नाला,मेहंदी पारा में नशीली पदार्थ बिक्री जारी है जिसका कारण कुछ सिपाही का नाम सामने आ रही है जो जांच में स्पष्ट हो सकता है।



