गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। स्प्रिंगबोर्ड किड्स स्कूल, गरियाबंद में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का द्वितीय दिवस (27 नवम्बर 2025) उल्लास, उत्साह और जोश से भरपूर रहा। कार्यक्रम में कान्हा क्लब के कोच जी . डी. उपासने, विजय सिन्हा और पार्षद छगन यादव मुख्य अतिथि एवं निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। नन्हे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद थे।
खेल में गिरना, चोट लगना, जितना और हारना–ये सब सफर का हिस्सा है- जी डी उपासने
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों ने बच्चों को खेलों के माध्यम से सीखने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।मुख्य अतिथि एवं कान्हा क्लब के कोच जे. डी. उपासने ने खेल के प्रति बच्चों में जागरूकता और खेल भावना के महत्व पर जोर देते हुए कहा— बच्चों में मिट्टी की पकड़ सबसे मजबूत होती है। खेल में गिरना, चोट लगना, हारना–ये सब सफर का हिस्सा है। असली खिलाड़ी वही है जो हर गिरने के बाद फिर खड़ा हो, फिर दौड़े, फिर सीखे और आगे बढ़े। जीत और हार दोनों से सीख मिलती है। इन नन्हे खिलाड़ियों में वही जज्बा दिखता है।
श्री उपासने ने बच्चों को खेल को पढ़ाई जितना ही महत्वपूर्ण मानते हुए कहा कि खेल शारीरिक फिटनेस, आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व कौशल को मजबूत करते हैं। उन्होंने अभिभावकों से भी कहा कि वे बच्चों को खेल के लिए प्रेरित करें और उन्हें मैदान पर खुलकर खेलने दें।
मैदान ही वह जगह है जहां बच्चा हार को सीख और जीत को संस्कार बना लेता है-पार्षद छगन यादव
मुख्य अतिथि छगन यादव ने अपने संबोधन में स्कूल की पहल की प्रशंसा की और कहा – यह गर्व का विषय है कि कान्हा क्लब के मैदान पर ऐसे नन्हे बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। स्प्रिंगबोर्ड किड्स स्कूल ने बच्चों को खेल से जोड़ने का जो काम किया है, वह सराहनीय है।
उन्होंने आगे कहा— मैं संचालक इसहाक बाघ को धन्यवाद देता हूँ और यह आश्वासन देता हूँ कि आपके विद्यालय को खेल सामग्री की कभी कमी नहीं होने दी जाएगी। कान्हा क्लब की ओर से बच्चों को आवश्यक खेल सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही विशेषज्ञ कोच भी समय–समय पर भेजे जाएंगे, ताकि बच्चे हर खेल में निखरकर आगे बढ़ सकें।
छगन यादव ने खेल को बच्चों के समग्र विकास की जरूरत बताते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम संचालन और आयोजन
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संचालक इसहाक बाघ ने उत्साहपूर्ण अंदाज में किया।
विद्यालय की प्राचार्या दीपिका तिर्की ने प्रतियोगिता की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथियों, अभिभावकों, नगर पालिका, कान्हा वॉलीबॉल परिवार और स्कूल स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
विद्यालय की शिक्षिकाओं — प्रियंका, मीनाक्षी साहू, पल्लवी साहू सहित संपूर्ण स्टाफ ने बच्चों के अनुशासन, सुरक्षा और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आज घोषित प्रतियोगिता के परिणाम
दौड़ प्रतियोगिता
PG नर्सरी
1.मान्या पिंजरा
2.कर्तव्य कुरिल
3.पर्श्व परख
नर्सरी
1.उमंग ठाकुर
2.तृषा साहू
3.हिमानी ध्रुव
एल.के.जी.
1.केविन बाघ
2.वंश नागवंशी
3.आभास तोहरा
यू.के.जी.
1.भाव्यांश नेताम
2.मणिकर्णिका
3.हर्षवर्धन अग्रवाल
म्यूज़िकल चेयर प्रतियोगिता
1.प्रथम — भाव्यांश नेताम
2.द्वितीय — रिद्धि सिन्हा
3.तृतीय — एंजल संतोष चौरे
विद्यालय प्रबंधन का बच्चों के नाम संदेश
विद्यालय परिवार ने सभी विजेता और प्रतिभागी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि – खेल से बच्चा सीखता है सहयोग, अनुशासन और आत्मविश्वास। जीत–हार तो खेल का हिस्सा है, असली जीत निरंतर प्रयास में है
स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उनके उत्साह में चार चाँद लगा दिए।