CG Accident News ,पखांजूर (कांकेर)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पीवी–9 मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो सगे भाइयों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
CG Accident News : इलाज के दौरान तोड़ा दम, पखांजूर हादसे में दो भाइयों की गई जान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकें तेज गति से चल रही थीं। मोड़ के पास संतुलन बिगड़ने के कारण आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरे और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

घायलों को तत्काल पखांजूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतक आपस में सगे भाई बताए जा रहे हैं। तीसरे घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पखांजूर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।

इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है। गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और निर्धारित गति सीमा का पालन करें, ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके।
There is no ads to display, Please add some


