बावनीमारी के बच्चों को पानी पीने के लिए पानी भीं नसीब नही

चिराग  उपाध्याय 

 केशकाल(गंगा प्रकाश)।  केशकाल ब्लाक का सबसे दुर्गम क्षेत्र एवं आर्थिक उन्नति तथा शिक्षा के मामले में पिछडा और मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित क्षेत्र माने जाने वाला मारी क्षेत्र  के ग्राम पंचायत – राव बेडा के ग्राम बावनीमारी के प्राथमिक शाला – बावनीमारी के बच्चों को  पीने के पानी के लिए भी बहुत दिनों से हलाला परेशान होना पड रहा है | ग्राम पंचायत के सरपंच कोलूराम ने बताया की स्कूल का नल पिछले लंबे समय से बंद पडा हुआ है , मै साहब लोगों को समस्या बताया पर किसी ने ध्यान नहीं दिया |

बंद पडे नल  और ढके  हुये बोर के पीछे का राज

        बंद पडे हैंडपम्प और ढके हुये बोर के कारंण को जानने की कोशिश किया गया तो भर्राशाही -भ्रष्टाचार की तथा सरकारी धनराशि का बंदरबांट एवं दुरूपयोग का एक और नयी कहानी खुलकर सामने आ गया |

गांव के जानकार जवाबदार ब्यक्तियों  ने बताया की वन विभाग द्वारा बावनीमारी के 45 घर तक और उपर बेदी के 27घर तक पीने का पानी सप्लाई कराने लगभग 60 लाख रूपया स्वीकृत किया गया था | दोनों गांव मे हर घर तक पानी पंहुचाने के लिए पाईप बिछाने की खानापूर्ति भर कर दिया गया था तथा पहले से पी.एच.ई. विभाग के हैंडपंप वाले बोर में मोटर डाल दिया  था पर कभी भी किसी भी दिन बिछाये गये पाईप से पानी सप्लाई नहीं हो पाया | ग्राम पंचायत के बावनीमारी के 45 घर तक और उपर बेदी के 27 घर तक जल सप्लाई करने के लिए धनराशि वन विभाग को प्रदान किया गया था पर योजना का लाभ एक घर परिवार को भी एक दिन भी नहीं मिल पाया | उल्टे  योजना के खानापूर्ति के फिराक में बावनीमारी स्कूल के बच्चों के लिए लगा हैंडपंप भी अनुपयोगी हो गया|

वन विभाग वालों के अलावा अन्य विभाग के अधिकारी ने या शाला निरीक्षण करने पंहुचने वाले अधिकारियों ने इस बात पर गौर किया कि शाला के बच्चों के पेय जल व्यवस्था हेतु लगाया गया हैंडपंप -बोर बंद होने से बच्चो को पीने के पानी के लिए कितनी परेशानी   हो रही  होंगी |

अंतिम उम्मीद जिला प्रशासन से––  सरपंच और गांव वालों का कहना है की अब हमारा किसी पर कोई भरोसा नही रह गया है बस कलेक्टर एस डी एम तहसीलदार साहब से ही उम्मीद रह गया है की वो हमारे गांव के बच्चों के लिए पीने का पानी मुहैय्या कराने कुछ करेंगे! सरपंच ने इस संदर्भ में पंचायत द्वारा प्रेषित आवेदन की फोटो भी सुलभ कराया |

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *