रिपोर्ट कृष्णा दिवान
धमतरी (गंगा प्रकाश)। धमतरी जिले के ग्राम बोड़रा में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से त्रि-दिवसीय भव्य संगीतमय मानसगान प्रतियोगिता का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ।

इस पावन आयोजन में मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित प्रसंगों की प्रदेश की विभिन्न मानस मंडलियों द्वारा संगीतमय एवं भावपूर्ण व्याख्या प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच श्रीमती सुमन प्रीतम साहू सहित पंचगण एवं अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
https://gangaprakash.com/echo-of-samvad-in-naxal-stronghold-gariaband-police-reached-amli-rajadera/
तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में प्रदेश की कुल 24 मानस मंडलियों ने भाग लिया। अपनी सुमधुर वाणी, सजीव भाव-भंगिमा और भक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुति के माध्यम से मंडलियों ने श्रोताओं को रामरस का अनुपम रसपान कराया।
श्रीराम के आदर्श, मर्यादा, त्याग और भक्तिभाव पर आधारित प्रस्तुतियों ने पूरे ग्राम को भक्तिमय बना दिया। हर ओर रामनाम की गूंज और भक्ति की धारा प्रवाहित होती रही।

समापन समारोह के अवसर पर रामचरित मानस पाठ एवं विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के पश्चात प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी मानस मंडलियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
ग्रामवासियों ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाई तथा भविष्य में भी ऐसे धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया।

There is no ads to display, Please add some



