CG News , बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इंद्रावती नदी पर बड़ा हादसा सामने आया है। उसपरी झिल्ली घाट पर शाम करीब 5 बजे डोंगी पलटने से एक ही परिवार के चार लोग तेज बहाव में बह गए। लापता लोगों में दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
CG News : हादसे के वक्त डोंगी में सवार थे छह लोग, ग्रामीणों ने दो को सुरक्षित बचा 4 लापता

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डोंगी में कुल छह लोग सवार थे। सभी इंद्रावती नदी पार स्थित बोड़गा गांव के निवासी हैं और बाजार से खरीदारी कर अपने घर लौट रहे थे। नदी पार करते समय अचानक तेज बहाव के कारण डोंगी असंतुलित हो गई और पलट गई। हादसे के दौरान दो लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि चार लोग पानी के तेज बहाव में बह गए।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। तहसीलदार सूर्यकांत ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई थीं। नगर सेना (होमगार्ड) को भी सूचित कर दिया गया है और लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश और बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नदी पार करते समय विशेष सतर्कता बरतें। साथ ही बिना सुरक्षा इंतजामों के डोंगी या नाव का उपयोग न करें। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि लापता लोगों की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

There is no ads to display, Please add some


