Surajpur Bus Fire सूरजपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ के मसनकी घाट के पास एक यात्री बस में अचानक भीषण आग लग गई। गनीमत यह रही कि समय रहते चालक की सूझबूझ और यात्रियों की फुर्ती से एक बड़ा हादसा टल गया और बस में सवार सभी 40 से अधिक यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए।
BREAKING : IAS अभिषेक अग्रवाल बने जिला पंचायत कबीरधाम के CEO, आदेश जारी
मसनकी घाट के पास अचानक उठा धुआं
जानकारी के अनुसार, यात्री बस सूरजपुर की ओर आ रही थी। जैसे ही बस मसनकी घाट के पास पहुंची, इंजन से अचानक घना धुआं निकलने लगा। धुआं देख यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। खतरे को भांपते हुए बस चालक ने तुरंत वाहन को सड़क किनारे रोका।
यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान
बस के रुकते ही यात्री अपनी जान बचाने के लिए दरवाजे और खिड़कियों की ओर भागे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देखते ही देखते बस के अगले हिस्से से आग की लपटें उठने लगी थीं। बस में सवार करीब 40 यात्रियों ने आनन-फानन में बस से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई।
बड़ा हादसा होने से टला
स्थानीय लोगों और यात्रियों की सूझबूझ के कारण आग पर जल्द ही काबू पाने की कोशिश की गई, जिससे आग पूरी बस में नहीं फैली। यदि आग विकराल रूप ले लेती या घाट के खतरनाक मोड़ पर चालक बस को नियंत्रित नहीं कर पाता, तो परिणाम बेहद गंभीर हो सकते थे। फिलहाल सभी यात्रियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है।
There is no ads to display, Please add some


