रायपुर। मशहूर कथावाचक युवराज पांडे इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। उनके वीडियो यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें कथावाचक युवराज पांडे ने भावुक होकर अपना दर्द बयां किया है और गंभीर आरोप लगाए हैं।
वायरल वीडियो में युवराज पांडे कहते नजर आ रहे हैं, “बस गलती इतनी है कि हम छत्तीसगढ़िया हैं।” उन्होंने दावा किया कि उन्हें लगातार ‘निपटाने’ की धमकियां मिल रही हैं, जिससे वे मानसिक रूप से परेशान हैं।
प्रशासन से सीधे सवाल
वीडियो में कथावाचक ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा,
“क्या कोई टारगेट है? क्या महाराज को निपटाना है?”
उनके इस बयान के बाद मामला और गंभीर हो गया है।
सोशल मीडिया पर समर्थन और चिंता
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो हिस्सों में बंटते नजर आ रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग युवराज पांडे के समर्थन में सामने आ रहे हैं और उनकी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
युवराज पांडे छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि देशभर में अपनी कथाओं और प्रवचनों के लिए पहचाने जाते हैं। ऐसे में उन्हें धमकी मिलने की बात सामने आने से सुरक्षा व्यवस्था और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
फिलहाल इस मामले में प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन वायरल वीडियो के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।
There is no ads to display, Please add some


