छुरा (गंगा प्रकाश)। बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत छुरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कनसिंघी के वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 में शुक्रवार को सीसी रोड निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम न केवल एक निर्माण कार्य की शुरुआत था, बल्कि वर्षों से चली आ रही ग्रामीणों की मांग के पूरे होने का प्रतीक भी बना। भूमि पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही और पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।

मांग रखी… मंत्री ने दी सौगात
ग्राम पंचायत कनसिंघी के वार्ड 5 और 6 में लंबे समय से पक्की सड़क नहीं होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बरसात के दिनों में कीचड़, फिसलन और जलभराव के कारण आवागमन लगभग ठप हो जाता था। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और मरीजों को विशेष दिक्कतें होती थीं। इसी जनसमस्या को गंभीरता से लेते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश साहु ने प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल के समक्ष सीसी रोड निर्माण की मांग रखी थी। मंत्री दयाल दास बघेल ने मांग को उचित मानते हुए तत्काल 5 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की, जिसके बाद निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त हुआ।
जनप्रतिनिधियों की रही मजबूत मौजूदगी
भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश साहु मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ ग्राम पंचायत कनसिंघी के सरपंच भोजराज नागेश, उपसरपंच घनश्याम चंद्राकर, पंच रेखा ध्रुव, उमेश्वर जगत, पुरुषोत्तम दास, बलदेव दीवान, बैजनाथ, शिवप्रसाद, उपेंद्र शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ की गई, जिसके बाद विधिवत भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
सड़क नहीं, तो विकास अधूरा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश साहु ने कहा कि सड़क किसी भी गांव की मूलभूत आवश्यकता होती है। सड़क के बिना शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और रोजगार जैसी सुविधाएं पूरी तरह विकसित नहीं हो सकतीं। उन्होंने कहा कि कनसिंघी के वार्ड 5 और 6 के निवासियों की समस्या लंबे समय से उनके संज्ञान में थी, जिसे उन्होंने प्रभारी मंत्री के समक्ष रखा। मंत्री द्वारा तत्काल स्वीकृति देना यह दर्शाता है कि सरकार गांवों के विकास को लेकर गंभीर है।

बरसात की परेशानी से मिलेगी राहत
ग्रामीणों ने बताया कि अब तक कच्ची सड़कों के कारण बरसात में हालात बद से बदतर हो जाते थे। बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो जाता था, दोपहिया और चारपहिया वाहन फिसलन के कारण नहीं चल पाते थे, कई बार मरीजों को चारपाई या कंधों पर उठाकर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता था। सीसी रोड बनने से इन सभी समस्याओं से राहत मिलेगी। आवागमन सुगम होगा, दुर्घटनाओं की आशंका कम होगी और गांव के भीतर स्वच्छता व्यवस्था भी बेहतर होगी।
Siri Update : Apple कर रहा है बड़े AI बदलाव की तैयारी, Siri बनेगी स्मार्ट चैटबॉट
गांव की तस्वीर बदलेगी
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सीसी रोड केवल एक निर्माण कार्य नहीं, बल्कि गांव के समग्र विकास की नींव है। सड़क बनने से वार्डों में रहने वाले लोगों को बाजार, स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन और स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने में सुविधा होगी। इसके साथ ही गांव में छोटे व्यापार, स्वरोजगार और अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीणों का मानना है कि पक्की सड़क बनने से गांव की छवि बदलेगी और बाहरी संपर्क मजबूत होगा।
पंचायत प्रतिनिधियों ने जताया आभार
भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान सरपंच भोजराज नागेश एवं उपसरपंच घनश्याम चंद्राकर सहित पंचों ने प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल तथा पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश साहु के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह स्वीकृति गांव के लिए बड़ी सौगात है और इससे वार्ड 5 व 6 के सैकड़ों परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। पंचायत प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि सड़क लंबे समय तक टिकाऊ और उपयोगी बनी रहे।
ग्रामीणों में दिखा उत्साह
कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। कई ग्रामीणों ने इसे “सपने के पूरे होने” जैसा बताया। महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने एक स्वर में कहा कि सीसी रोड बनने से उनका दैनिक जीवन आसान होगा। भूमि पूजन के बाद ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की और जल्द कार्य पूर्ण होने की कामना की।
विकास की ओर एक और कदम
कनसिंघी के वार्ड 5 और 6 में सीसी रोड निर्माण का शुभारंभ गांव के विकास की दिशा में एक और मजबूत कदम माना जा रहा है। जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को उम्मीद है कि आने वाले समय में ऐसे ही अन्य विकास कार्य भी गांव में स्वीकृत होंगे और कनसिंघी पंचायत बुनियादी सुविधाओं के मामले में एक आदर्श ग्राम के रूप में उभरेगी।

There is no ads to display, Please add some


