पिपराही, सजापाली, पाठसिवनी व रानीपरतेवा में विशाल जनसभा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजू ध्रुव बोलीं – गरीबों की रोज़ी पर हमला बर्दाश्त नहीं
गरियाबंद/ छुरा (गंगा प्रकाश)। मनरेगा योजना को कमजोर किए जाने, मजदूरों को समय पर काम और भुगतान नहीं मिलने तथा पंचायत स्तर पर कथित भ्रष्टाचार के विरोध में आज ग्राम पंचायत पिपराही, सजापाली, पाठसिवनी एवं रानीपरतेवा में मनरेगा बचाव कार्यक्रम का व्यापक आयोजन किया गया। इस दौरान चारों गांवों में सभाएं, जनसंपर्क और संवाद कार्यक्रम हुए, जिनमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मजदूर, महिलाएं, युवा और कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हुए।
कार्यक्रम का नेतृत्व जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती मंजू ध्रुव ने किया। उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती माहेश्वरी शाह, राजा साहब यशपेंद्र शाह, जिला कांग्रेस प्रशासनिक महामंत्री प्रहलाद यदु, मंडल अध्यक्ष केवल साहू, गणेशी ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मनरेगा गरीबों की जीवनरेखा है – मंजू ध्रुव
जनसभा को संबोधित करते हुए जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजू ध्रुव ने कहा कि मनरेगा सिर्फ एक योजना नहीं बल्कि गांव के गरीब, मजदूर, आदिवासी और महिलाओं की जीवनरेखा है। आज हालत यह है कि न समय पर काम मिल रहा है, न मजदूरी मिल रही है। कई गांवों में महीनों से भुगतान अटका हुआ है, जिससे मजदूर परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की उदासीनता और प्रशासनिक लापरवाही से मनरेगा दम तोड़ रही है। कांग्रेस इसे बचाने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।
CG NEWS : छत्तीसगढ़ में वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा फेरबदल, 21 कर्मचारियों का तबादला
भुगतान में देरी, फर्जी मस्टर और मशीनों के बढ़ते इस्तेमाल पर चिंता
वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा में फर्जी मस्टर रोल, अपात्र लोगों के नाम जोड़ने, मशीनों से काम कराने और वास्तविक मजदूरों को काम से वंचित करने की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। इससे योजना का मूल उद्देश्य खत्म हो रहा है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष माहेश्वरी शाह ने कहा कि पंचायतों में रोजगार की मांग देने के बाद भी मजदूरों को 15 दिनों के भीतर काम नहीं मिल रहा, जो कानूनन अपराध है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि व्यवस्था नहीं सुधरी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

ग्रामीणों ने खुलकर रखी अपनी पीड़ा
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण मजदूरों ने नेताओं के सामने अपनी समस्याएं रखीं। महिलाओं ने बताया कि मजदूरी का भुगतान 2 से 3 महीने तक नहीं मिल रहा। कई लोगों के जॉब कार्ड में नाम होने के बावजूद काम नहीं दिया जा रहा। कुछ जगह पुराने कार्य अधूरे पड़े हैं, वहीं नई स्वीकृति के बावजूद काम शुरू नहीं हो रहा। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पंचायत स्तर पर मिलीभगत कर मजदूरों के हक पर डाका डाला जा रहा है।
जिलेभर के कांग्रेस नेता रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सूखचंद बेसरा, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजू ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष माहेश्वरी शाह, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल समद खान, शैलेन्द्र साहू, सुघर मल आड़े, कमलेश यदु, सतीश चौरे, बाबा श्रीवास्तव, अनिल चंद्राकर, अवध साहू, विक्रमादित्य साहू, गजेंद्र ठाकुर, लक्की यादव, गजेंद्र साहू, भानु वर्मा, बिसात राम, दुजराम, गोल्डन यदु, लक्ष्मी ठाकुर, पुष्पा ध्रुव, इंदु देवांगन, देश बाई ध्रुव सहित पांडुका, पोड़, रजनकट्टा, पिपरछेड़ी क्षेत्र के अनेक कांग्रेस पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस व ग्रामीण कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ज्ञापन देने और आंदोलन तेज करने का ऐलान
नेताओं ने बताया कि मनरेगा में अनियमितताओं को लेकर शीघ्र ही प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। यदि इसके बाद भी भुगतान और काम शुरू नहीं हुए तो ब्लॉक व जिला स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में मजदूरों को उनके अधिकारों की जानकारी दी गई और मनरेगा को बचाने के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया गया।

There is no ads to display, Please add some


