Avimukteshwarananda , नई दिल्ली — मंच से सीधे शब्द। कोई घुमाव नहीं। अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को जानबूझकर रोका जा रहा है। उनका दावा है कि एक अनुभवी और जमीन से जुड़े नेता को दबाने की कोशिश हो रही है।
मामला क्या है
अविमुक्तेश्वरानंद ने सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा कि केशव मौर्य को लगातार डांटा जा रहा है और कई आयोजनों में उन्हें आने नहीं दिया जा रहा। उन्होंने सवाल उठाया कि जब एक उपमुख्यमंत्री को मंच से दूर रखा जाएगा, तो संदेश साफ जाता है। उन्होंने कहा कि मौर्य जैसे नेता संगठन और जनता दोनों की नब्ज समझते हैं, लेकिन उनकी आवाज को कमजोर किया जा रहा है। बयान के दौरान माहौल सख्त था। शब्द सीधे थे।
क्या बोले अविमुक्तेश्वरानंद
अविमुक्तेश्वरानंद — “केशव मौर्य कोई साधारण नेता नहीं हैं। उन्हें बार-बार रोका जा रहा है, डांटा जा रहा है। समझदार आदमी को दबा दिया गया है।”
राजनीतिक हलकों में हलचल
इस बयान के बाद यूपी की राजनीति में चर्चाएं तेज हो गईं। सत्ता पक्ष के भीतर संतुलन, भूमिका और अधिकारों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। विपक्ष ने भी बयान को हाथोंहाथ लिया और आंतरिक खींचतान का संकेत बताया।
आगे क्या मायने
यह बयान ऐसे समय आया है जब राज्य की राजनीति पहले से दबाव में है। अगर डिप्टी सीएम को लेकर असंतोष की बात आगे बढ़ती है, तो इसका असर संगठनात्मक फैसलों और आगामी रणनीति पर पड़ सकता है। अब सबकी नजर इस पर है कि पार्टी नेतृत्व इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाता है।
There is no ads to display, Please add some


