बिलासपुर। एशिया लेजेंड्स कप 2026 का आयोजन थाईलैंड के चियांगमई और बैंकॉक में किया जाएगा। इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए छत्तीसगढ़ के तीन होनहार खिलाड़ियों का चयन भारतीय लेजेंड्स क्रिकेट टीम में किया गया है।
बोर्ड ऑफ वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (BVCI) की ओर से जारी सूची में जतिन सक्सेना, मोहम्मद कलीम खान और चंद्रशेखर खुंटे को टीम में जगह मिली है। तीनों खिलाड़ियों का चयन उनके अनुभव, निरंतर प्रदर्शन और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट खेल के आधार पर किया गया है। यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ के क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण मानी जा रही है।
भारतीय लेजेंड्स टीम में चयनित इन तीनों खिलाड़ियों ने बीते वर्षों में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा साबित की है।
उनके चयन पर छत्तीसगढ़ बैडमिंटन क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रॉबिन कुमार और सचिव तरुणेश परिहार ने खुशी जताते हुए कहा कि इससे प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर और रोशन होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि एशिया लेजेंड्स कप में इन खिलाड़ियों की मौजूदगी से भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी।
जतिन सक्सेना भिलाई के निवासी हैं और वर्तमान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है।
बीते साल बीवीसीआई से जुड़े आईवीपीएल टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार शतक लगाया था। उनके अनुभव और लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारतीय लेजेंड्स टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है।
मोहम्मद कलीम खान, जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इस्पेक्टर हैं, अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने विभिन्न ऑल इंडिया टूर्नामेंट और लेजेंड्स लीग में 22 मैचों में 40 से अधिक विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड बनाया है। वे पहले छत्तीसगढ़ लेजेंड्स टीम के कप्तान भी रह चुके हैं।
चंद्रशेखर खुंटे छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट विभाग में कार्यरत हैं। पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ लेजेंड्स लीग में उन्होंने सर्वाधिक रन बनाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते उन्हें भारतीय लेजेंड्स टीम में शामिल किया गया है।
There is no ads to display, Please add some


